महिलाओं व बच्चों के पोषण व शिक्षा सहित समग्र विकास पर जोर, चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश
भदोही/ मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि एफआरएस (चेहरा प्रमाणीकरण) के समीक्षा के दौरान बताया कि चेहरा प्रमाणीकरण पर ही पोषाहार वितरित किया जायेगा। जनपद के सभी आगनबाड़ी केन्द्रो पर कुल लाभार्थी 84284 के सापेक्ष 59385 की प्रगति 70.50 प्रतिशत होने पर सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शत्-प्रतिशत एफआरएस के कार्यो को पूर्ण कराये। साथ ही आगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं को निर्देश दिया कि अपने-अपने केन्द्रो में शत्-प्रतिशत बच्चों, गर्भवतीधात्री महिलाओं का अवशेष एफआरएस कार्य पूर्ण कराये, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेंगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद की उज्ज्वल आजीविका एवं रानी लक्ष्मी बाई स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार पोषण पोटली प्रोटीनला का आगनबाड़ी केन्द्रों व लाभार्थियों तक उपलब्ध कराया जायेगा। सैम मैम बच्चों की पहचान करने हेतु आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा की संयुक्त टीम बनाकर पहचान करने का निर्देश दिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि पोषण पुर्नावास केन्द्र में सैम बच्चों को प्रभावी प्रयास कर भर्ती कराये जाने हेतु सीडीओ ने निर्देश दिये। आगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि जो केन्द्र फिनिसिंग स्तर पर है उन्हें जल्द ही पूर्ण कराकर हस्तगत करा लिया जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ समन्वय बैठक कर महिला व बालकों के हित में धरातली स्तर पर अधिक प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया। पीएफएमएस पोर्टल पर आगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका का आधार व मोबाइल सत्यापन के कार्याे पर बल दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ बन्दन योजना के अवशेष कार्याे को अविलम्ब पूर्ण करने हेतु सीडीओ ने निर्देश दिये। बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रभारी मुख्य सेविका, ब्लाक क्वाडिनेटर के साथ समस्त विभागीय इन्डीकेटर पर बैठक करायी गयी और जिन इन्डीकेयर की प्रगति खराब पायी गयी उनमें सुधार करायी जाने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में प्रगति खराब पायी गई तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में प्रभारी बीएसए विकास चौधरी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य सेविकाएं, आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
