जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी एवं हाकी बालक प्रतियोगिता का आयोजन

भदोही । जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी एवं हाकी बालक प्रतियोगिता का आयोजन आज 10 जुलाई 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम मुसीलाटपुर भदोही में आयोजित किया गया। कबड्डी एवं हाकी प्रतियोगिता में कुल छः, छः टीमों ने प्रतिभाग किया। हाकी प्रतियोगिता का पहला मैच पार्वती पब्लिक स्कूल ज्ञानपुर एवं कंपोजिट विद्यालय अमिलोरी भदोही के मध्य खेला गया जिसमें कंपोजिट विद्यालय एक गोल कर विजई रही। दूसरा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय फ़त्तूपुर भदोही एवं स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय फ़त्तूपुर दो एक से विजई हुई। तीसरा मैच स्टेडियम ए एवं कंपोजिट विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए दो जीरो से विजई हुई। प्रतियोगिता का चौथा मैच राज एकेडमी भदोही एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय फ़त्तूपुर भदोही के मध्य खेला गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय फ़त्तूपुर भदोही तीन दो से विजई हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय फ़त्तूपुर भदोही के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए दो एक से विजई होकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपने नाम किया। वही कबड्डी बालिका प्रतियोगिता का पहला मैच नेशनल भदोही एवं गोपीगंज भदोही के मध्य हुआ जिसमें गोपीगंज 18-06 से विजई रही। दूसरा मैच राज एकेडमी एवं वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही के मध्य खेला गया जिसमें वुडवर्ड पब्लिक स्कूल 09-03 से विजई हुई।  प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम और गोपीगंज के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम 39-35 से विजई रही।  दूसरा सेमीफाइनल में चौरी भदोही एवं वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही मध्य खेला गया जिसमें जिसमें  24-15 से विजई रही।  प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम एवं वुडवर्ड के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम 26-98 से विजई होकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपने नाम किया।  प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री मुरलीधर बिना विश्व पदक विजेता एवं श्री अशोक कुमार गुप्ता राष्ट्रपति अवॉर्डी के द्वारा किया गया। हाकी निर्णायक की भूमिका में मुनव्वर हुसैन, रमेश गौतम, संजय गौतम, विकास बिंद, अमन गौतम, विकास पाल, आशीष बिंद, विनय चौरसिया,  एवं कबड्डी में अंतेश मिश्रा, श्वेता पटेल, दीपक पाल, प्रिंस मिश्रा, शिव कुमार, अजय यादव एवं आदि लोगों ने निभाई। अंत में श्री  धर्मेंद्र कुमार उप क्रीड़ाधिकारी भदोही द्वारा मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कल दिनांक 11 जुलाई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से हैंडबॉल बालक एवं कुश्ती बालक का प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *