रेणुकूट , कुशीनगर। पत्रकारों की आवाज़ और अधिकारों की रक्षा हेतु सक्रिय भारतीय पत्रकार एसोसिएशन ने अपने संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को कुशीनगर जनपद में नया जिला कार्यालय आरंभ किया और साथ ही संजय राय को जिले का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया और उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “भारतीय पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पत्रकारों पर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न या दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय राय को संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी कि वे जिले में पत्रकारों के हित में कार्य करें, संगठन को मज़बूत बनाएं, और क्षेत्रीय संवाददाताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पत्रकारों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम में विशेष रूप से आलोक पांडे, अमन त्रिपाठी, अतुल चौबे, आनंद, अभिनव राव, राघवेंद्र राय, अखिलेश चौहान, अरविंद सैनी, अमित मणि, महेश त्रिपाठी और आनंद राय उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने संगठन के नेतृत्व में भरोसा जताया और एकजुट होकर पत्रकार हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। इस उद्घाटन समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों को संगठित कर एक मज़बूत मंच प्रदान करने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
