वृक्षारोपण महा अभियान : रेणुकूट क्षेत्र में हुआ व्यापक पौधारोपण, जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं की रही सक्रिय भागीदारी

रेणुकूट। पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रेणुकूट वन प्रभाग के पिपरी रेंज अंतर्गत मुर्धवा क्षेत्र में 10 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह रहे। उनके साथ रोटरी क्लब, लायंस क्लब, प्रयास फाउंडेशन, निफा समूह, राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण किया। इसी कड़ी में कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय, पिपरी, सोनभद्र एवं औषधालय रेणुकूट परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” संदेश के साथ कुल 155 पौधों का रोपण कर वृहद वृक्षारोपण-2025 कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगणों ने वृक्षारोपण में भाग लिया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि  चाँदप्रकाश जैन, भारतीय जीवन बीमा निगम रेणुकूट के विकास अधिकारी अजय कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष  ममता सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

डॉ. त्रिपाठी ने अपने संबोधन में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा “वृक्षारोपण कार्य महान, एक वृक्ष सौ पुत्र समान।”

यह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि आज की पर्यावरणीय आवश्यकता है। उन्होंने बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर चिंता जताई और वृक्षारोपण को इन समस्याओं का प्रभावी समाधान बताया। इस अभियान के अंत में सभी प्रतिभागियों ने लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया। रेणुकूट क्षेत्र में हुआ यह सामूहिक वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामाजिक सहभागिता और जनजागरण का भी प्रेरक उदाहरण बन गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *