राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कोक ओवन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान परिचालन दक्षता और उत्पादन उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित किए हैं। उल्लेखनीय टीम वर्क, तकनीकी उन्नयन और प्रक्रिया अनुकूलन के माध्यम से विभाग ने पूरे इस्पात संयंत्र के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस वित्त वर्ष के दौरान, विभाग ने कोक उत्पादन में अब तक का सर्वोच्च स्तर प्राप्त किया, जिससे ब्लास्ट फर्नेस को लगातार और उच्च गुणवत्ता वाली कोक की आपूर्ति सुनिश्चित हुई। इसका सीधा प्रभाव संयंत्र के हॉट मेटल उत्पादन पर पड़ा, जो पहले से बेहतर हुआ।
सबसे प्रभावशाली उपलब्धियों में से एक थी विशिष्ट कोक खपत में उल्लेखनीय कमी। यह उपलब्धि सख्त संचालन निगरानी, सर्वोत्तम प्रक्रियाओं के समावेश और कार्बनाइजेशन तकनीकों में निरंतर सुधार के कारण संभव हुई। विभाग ने 391 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल (kg/THM) का अब तक का सबसे बेहतर कोक रेट हासिल किया, जो संयंत्र के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इसके अलावा, विभाग ने कई महत्वपूर्ण रख-रखाव और पुनर्निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए, जिससे उपकरणों की विश्वसनीयता बढ़ी और सुरक्षा मानकों में सुधार आया। स्थिरता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, विभाग ने उत्सर्जन में कटौती और ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास किए। इनमें बाय-प्रोडक्ट गैस रिकवरी, कोक ओवन गैस की सफाई प्रणाली का उन्नयन, और टार व अमोनिया की प्रभावी रिकवरी जैसे कार्य शामिल थे। इस तरह, कोक ओवन विभाग ने न केवल वर्तमान लक्ष्यों को पूरा किया, बल्कि भविष्य के लिए भी एक मजबूत और स्थायी आधार तैयार किया है, जिससे RSP की सफलता की कहानी को और ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकेगा। अगर आप चाहें तो मैं इसे प्रेस विज्ञप्ति की शैली में भी संक्षिप्त कर सकता हूँ, या किसी प्रस्तुति के लिए तैयार कर सकता हूँ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
