रांची । सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-7, भुवनेश्वर द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर, उड़ीसा में दिव्यांगजनों के लिए निर्मित ‘‘आहारशाला’’ का उद्घाटन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल (भा0प्र0से0) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से किया। यह आहारशाला एक सुलभ, आधुनिक भूतल एवं प्रथम तल कैफेटैरिया व कैंटीन भवन से सुसज्जित है।
इस पहल का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर, उड़ीसा में मरीजों, उनके परिवारजनों, कर्मचारियों तथा छात्रों को भोजन और आराम के लिए एक समर्पित स्थान उपलब्ध कराना है। इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से उपस्थित रहे, जबकि भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय संस्थान-7 के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजय कुमार भर, स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर के निदेशक डॉ0 पी0पी0 मोहंती, उप निदेशक डॉ0 के0सी0 महापात्रा एवं अन्य वरीय अधिकारीगण, सीएमपीडीआई के वरीय अधिकारीगण, यूनियन व असोसियेशन के प्रतिनिधि भौतिक रूप से उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
