डेल्टा रैकिंग सहित पॉचों विषयगत क्षेत्रों में भी औराई ने स्थापित किये नये प्रतिमान
भदोही / क्रिटिकल गैप्स योजना के अन्तर्गत ओवर आल डेल्टा रैकिंग तथा विषयगत क्षेत्र रैकिंग के आधार पर आकांक्षी विकास खण्ड औराई प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रोत्साहन हेतु 01 करोड़ की धनराशि शासन द्वारा दी गई है। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता में उपर्युक्त जानकारी देते हुए आकांक्षी विकास खण्ड औराई के विभिन्न आयामों पर बल दिया। आकांक्षात्मक विकासखंड प्रोग्राम के अंतर्गत देशभर में चयनित 500 विकास खंडों में से उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के औराई विकासखंड को ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में देश में 22 वां स्थान एवं उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर भारत सरकार नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी प्रशंसा पत्र में जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के लिए आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत औराई में विकास कार्यो हेतु 1 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत, नीति आयोग प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों पर ब्लॉकों की प्रगति की निगरानी करता है और चुनौती पद्धति के माध्यम से शीर्ष रैंक हासिल करने वाले ब्लॉकों को प्रदर्शन-आधारित पुरस्कार प्रदान करता है। नीति आयोग द्वारा जारी पत्र में उ0प्र0 के मुख्य सचिव से अनुरोध किया गया है कि कृपया उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला कलेक्टर भदोही को एक अच्छी सेवा प्रविष्टि जारी करें।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि जनपद व औराई टीम के समर्पण व कड़ी लगन के कारण उ0प्र0 में आंकाक्षी ब्लाक औराई को प्रथम स्थान प्राप्त हो सका है, जिस कारण शासन द्वारा विकास कार्यो हेतु पुरस्कार स्वरूप 01 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है।
जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के लिए आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम डेल्टा रैंकिंग में उत्तर भारत जोन 2 में जनपद भदोही के विकासखंड औराई को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ध्यातव्य है कि नीति आयोग के द्वारा जनपद भदोही में औराई को आकांक्षी ब्लॉक के रूप में चयनित किया गया था, जिसके तहत औराई ब्लॉक में 5 विषयगत क्षेत्र-स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा,कृषि व संबद्ध सेवाए, आधारभूत अवसंरचना, सामाजिक विकास सहित विभिन्न सूचकांकों पर उन्नति के लिए कार्य चल रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी शैलेष कुमार व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा औराई ब्लॉक में अपेक्षित प्रगति के लिए कार्यक्रमों की सतत समीक्षा की जाती रही है।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि औराई ब्लॉक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि समेत विभिन्न सूचकांकों पर विशेष ध्यान देकर जनसामान्य को लाभान्वित कराने के साथ ही अपेक्षित प्रगति दर्ज कराई गई, जिसका परिणाम रहा की नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में उत्तर प्रदेश में औराई ब्लॉक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। औराई विकासखंड की इस उपलब्धि से जिले के अन्य विकासखंडों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने क्षेत्र में विकास के कार्यों को गति देने के लिए प्रेरित होंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
