सोनभद्र। वन महोत्सव सप्ताह में रेशम विकास विभाग द्वारा अर्जुन वृक्षारोपण जिलाधिकारी बी एन सिंह द्वारा आवासीय परिसर में किया गया। इस अवसर पर रेशम विभाग के सहायक निदेशक नागेंद्र राम अपने कार्मिकों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान सहायक निदेशक रेशम नागेंद्र राम ने बताया कि रेशम विभाग के बृहद वृक्षारोपण अंतर्गत 28000 पौधे का लक्ष्य आवंटित है। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। जनपद में विभाग के 26 राजकीय रेशम फार्म है जिससे लगभगएक हजार कीटपालक जुड़े हुए है। सोनाचाल के कोन, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी में तसर रेशम उत्पादन का ज्यादा कार्य हो रहा है। इसके अतिरिक्त नगवा,करमा एवं राबर्ट्सगंज में तसर रेशम उत्पादन का कार्य होता है। व्यक्तिगत क्षेत्र में 7-8 लाभार्थी रोजगार के माध्यम से भी आय अर्जित कर रहे है। यहां विदित कराना है तसर के कीड़े का अर्जुन भोज्य वृक्ष है। जिससे सोनभद्र के ग्रामीणों द्वारा जंगल क्षेत्रों में उपलब्ध अर्जुन/आसन वृक्षों पर तसर कीटपालन किया जाता है। अर्जुन पौधे से कीट पालन से जीविकोपार्जन के साथ छाल से अर्जुनारिष्ट तैयार होता है, जो हृदय रोग के लिए रामबाण है। धागाकरण एवं बुनाई का कार्य करमा विकासखंड म्योरपुर के बनवासी सेवा आश्रम तथा दुद्धी विकास खण्ड में किया जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।