मनोज पांडेय
प्रयागराज। प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी कालेज सिविल लाइन्स प्रयागराज में मंगलवार को प्रातः 07ः30 बजे ग्रीष्मावकाश के पश्चात् विद्यालय पुनः खोलने पर छात्रों छात्राओं के आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अभिभावक एवं आचार्यों के द्वारा पुष्पवर्षा एवं आरती कर उनका स्वागत किया गया साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के विशाल सभागार में सुन्दरकाण्ड, सरस्वती वन्दना तथा हवन का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्रीष्मावकाश के पश्चात् हम सभी एक बार पुनः आज इस वन्दना सभागार उपस्थित हुये है। इस सत्र में हमें नयें लक्ष्यों का निर्धारण करके उसकी प्राप्ति हेतु प्रारंभ से ही अथक एवं निष्ठापूर्वक परिश्रम करना होगा जिससे की हम अपने विद्यालय का न केवल शहर अपितु पूरे राज्य एवं राष्ट्र में एक कीर्तिमान स्थापित कर सकें। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओ की सफलता के लिए जब छात्र, अभिभावक एवं आचार्यों के मध्य निर्विघ्नतापूर्वक समन्वय बना रहेगा तभी छात्र का सर्वांगीण विकास संभव हैं जिसके द्वारा वह समाज एवं राष्ट्र में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर सकेगा। वन्दना सभागार में उपस्थित अभिभावक बन्धुओं ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि इस विद्यालय में जो संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है वह निश्चित ही सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं भैया बहन उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।