चन्दौली । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर मुग़लसराय विधानसभा के ग्रामसभा नरैना में काली माता मन्दिर के प्रांगण में विद्यार्थी स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ चन्दौली के जिला अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार बिन्द द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप बैग कॉपी कलम एवम उनके अभिभावकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बिरेंद्र कुमार बिन्द ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना किसी भेद भाव के हर वर्ग के बच्चों को लैपटॉप देकर आधुनिक शिक्षा के लिए प्रति जागरूक किया था। छात्र, युवा ही देश के भविष्य हैं उनके द्वारा ही परिवर्तन की आंधी चलती है। इस लिए शिक्षण सामग्री देकर मैं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

कार्यक्रम में मोरध्वज बिन्द,श्यामलाल नेता, सुदर्शन प्रसाद, ताई लाल, राजू , हीरा, ठाकुर प्रसाद, सुंदर राम ,सुभाष, राजेन्द्र ,अजय, आनंद, पिंटू, सहित सैकड़ों ग्रामवासी और छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।