ताजिये की अनुमति लेने के बाद ही परम्परागत तरीके से निकाले जुलूस -जिलाधिकारी

मोहर्रम व कॉवड़ यात्रा त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश, ताजिये की ऊचाई अधिकतम 10 फीट से होगी कम

भदोही/आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार  मुहर्रम की शिकायतों के निस्तारण के अद्यतन स्थिति एवं श्रावण मास कॉवड़ यात्रा विषयक तैयारियों के दृष्टिगत कलेक्टेªट सभागार में बैठक कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने थानावार विगत वर्षो में मुहर्रम में हुए विवादों व की गयी कार्यवाहियों के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए सम्बन्धित थानाध्यक्षों को अद्यतन स्थिति का स्थलीय जायजा लेते हुए सर्तकता के साथ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विगत वर्षो में हुए विवादों व इस वर्ष अभी तक प्राप्त शिकायतों पर स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों के साथ विचार विमर्श व सहमति के साथ परम्परागत तरीके से मुहर्रम व कॉवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
आगामी श्रावण मास में कॉवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने तैयारियों के विभिन्न आयामों पर बल दिया। विगत वर्षो की तरह इस वर्ष कॉवड़ियों के लिए जनपद भदोही में भीटी से लेकर बाबूसराय तक राष्ट्रीय राजमार्ग का उत्तरीलेन कावरियों के लिए आरक्षित रहेगा। उत्तरी लेन पर ही रास्ते में पड़ने वाले समस्त ग्राम प्रधानों व समाजसेवी व्यापारियों द्वारा राहत शिविर लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी गढ्ढों को ठीक करते हुए जल-जमाव स्थलों को जल निकासी के साथ अन्य समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने नगरों में साफ-सफाई, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। कर्बला, ताजिया वाले स्थानों के रास्ते को अधिशासी अभियंता विद्युत, एसएचओ, अधिशासी अधिकारी क्वाडिनेशन कर भ्रमण कर लें, ताकि कही कोई दिक्कत न होने पाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक का मुख्य उददेश्य कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने के साथ-साथ आप लोगो कि यदि कोई समस्या है तो उनका समय रहते समाधान किया जाना है और कहा कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है। त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उस का आनंद लें।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि जुलूस के साथ तथा जुलूस निकलने वाले मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। ताजिया निकालने हेतु जो मार्ग निर्धारित किये गये हैं उन्हीं मार्गों का प्रयोग करें। बिना किसी सूचना के ताजिया निकालने वाले मार्ग में बदलाव न करें यदि ऐसा करते हैं तो यदि कोई घटना घटित होती है तो संबंधित स्वयं जिम्मेदार होगा और उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर ने कहा कि पूर्व में निर्धारित परंपरा के अनुसार निर्धारित मार्गों का पुलिस व शासन द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो ताजियादार हैं वह स्वयं ताजिया निकलने वाले मार्गों व कर्बला स्थल का अवलोकन एक बार स्वयं कर लें यदि कहीं पर कोई समस्या हो तो उससे अवगत करा दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, समस्त सीओ, समस्त थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *