बीजेपी सरकार में मछुआरों का हो रहा शोषण – शंखलाल माझी

सोनभद्र।  समाजवादी पार्टी का पीडीए पंचायत जिले के विधानसभा ओबरा के नगर पंचायत चोपन के मैरिज हाल में लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री शंखलाल माझी उपस्थित थे। पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए  पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री शंख लाल मांझी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए जनहित की जमीनी कामों को रेखांकित कर खास तौर से मछुआ समाज के लोगों को दिए गए विशेष एकाधिकार मछुआ आवास, नदी, ताल, पोखरी का पट्टा, बालू, मोरंग का पट्टा एवं आरक्षण देकर समाज को रोजी-रोटी से जोड़ने का काम किया गया था। वहीं भाजपा सरकार में समाज को मिले सारे अधिकार छीन करके और सरकारी उपक्रमों को प्राइवेटाइजेशन कर किसान विरोधी कानून बनाकर देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार कानून की व्यवस्था ध्वस्त कर जन सामान्य को समस्या से जूझने को  मजबूर कर रही है। इससे निजात देने के लिए मछुआ समाज खास तौर पर लाभ बंद हो करके आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2027  में समाजवादी पार्टी को भारी मतों से जीतने का काम करें। पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, सांसद छोटेलाल सिंह खरवार, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों का शोषण चरम सीमा पर है। भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोग बेरोजगारी महंगाई से जूझ रहे हैं। 
 इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, सईद कुरैशी, रवि कुमार गौड़ उर्फ बड़कू, भोलानाथ निषाद, राधा सिंह, सुनील गौड़, विजय शंकर जायसवाल, परमेश्वर यादव, अशोक पटेल, बाबूलाल यादव, रामप्यारे सिंह पटेल, रमेश यादव, डॉ0लोकपति सिंह पटेल, लालव्रत, प्रकाश यादव, वीरेंद्र, रमेश कुमार वर्मा, सुनील पवार, मीणा, जमुना, इंद्रदेव सिंह केवट आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *