एनटीपीसी टांडा में “रक्तदान शिविर” का आयोजन

अंबेडकरनगर । एनटीपीसी टांडा में दिनांक 25 जून 2025 को “आह्वान” पहल के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर एनटीपीसी के कर्मचारियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में आयोजित की गयी।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि  जयदेव परिदा, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा ने संयुक्त रूप से किया।  इस अवसर पर अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान न केवल एक मानवीय कर्तव्य है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। रक्तदान के इस पुनीत कार्य से हम अनेक ज़िंदगियों को संजीवनी दे सकते हैं।

यह शिविर आरोग्यम चिकित्सालय, एनटीपीसी टांडा में सुबह 10:30 बजे प्रारंभ हुआ। इसमें एनटीपीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्त संग्रहण का कार्य महमाया मेडिकल कॉलेज एवं सीआईएसएफ टांडा इकाई के सहयोग से किया गया। शिविर का उद्देश्य न केवल रक्त संग्रह करना था, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलाना रहा। शिविर में “रक्तदान – महादान” की भावना को साकार करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपने अमूल्य योगदान से मानवता को सार्थक किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *