फरक्का। एनटीपीसी फरक्का ने बालिका सशक्तिकरण मिशन (जीईएम) 2025 का समापन 21 जून को एक भव्य समापन समारोह के साथ किया, जिसके बाद 22 जून 2025 को प्रतिभागियों का पंजीकरण रद्द कर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
आरएलआई, पीटीएस में समापन समारोह में एनटीपीसी फरक्का के कार्यकारी निदेशक अजय सिंघल और उदिता लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंघल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन, एनटीपीसी गीत, जीईएम 2025 लघु फिल्म और योग, कविता पाठ, नृत्य, माइम शो और आत्मरक्षा सहित कई प्रदर्शन शामिल थे। प्रतिभागियों ने जीईएम 2025 के अपने अनुभव भी साझा किए।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक (फरक्का) ने 28 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम में जीईएम की लड़कियों के आत्मविश्वास, प्रतिभा और विकास की प्रशंसा की। बाद में, सभी 116 प्रतिभागियों को भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 22 जून को, जीईएम की लड़कियों का औपचारिक रूप से पंजीकरण रद्द कर दिया गया और उन्हें उनके माता-पिता को एक समूह फोटो, उपहार और मिठाई के साथ सौंप दिया गया, जो एक भावपूर्ण विदाई थी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
