एसिटिक एसिड व कलर विक्रय प्रतिष्ठान पर जांच टीम ने 78 लीटर एसिटिक एसिड को किया सीज,नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया प्रयोगशाला

भदोही / प्राप्त शिकायत एवं जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देश के क्रम में शिकायत के निस्तारण हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह,मानवेन्द्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश के दल का गठन किया गया। उक्त टीम ने आज कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल पर प्लास्टिक के ड्रम में सिरका बेचते हुए / बेचने के लिए ले जाते हुए खाद्य कारोबार कर्तार्ओं का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा विक्रयार्थ ले जाए जा रहे सिरके को विश्लेषण हेतु 02 नमूना लेकर प्रयोगशाला को भेज दिया गया है। विक्रयार्थ ले जा रहे लगभग 60 लीटर सिरके को सीज कर दिया गया है। उपरोक्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से पूछताछ में पता चला कि वो सिरका बनाने के लिए एसिटिक एसिड तथा कलर भी केमकिल प्रतिष्ठान ककराही मिर्जापुर रोड गोपीगंज भदोही के यहाँ से खरीदते है। तद्क्रम में ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा उक्त प्रतिष्ठान का भी निरीक्षण किया गया। प्रतिष्ठान में प्लास्टिक के दो ड्रमों में एसिटिक एसिड पाया गया। उक्त से जाँच हेतु एसिटक एसिड का नमूना संग्रहित किया गया हैं तथा मौके पर पाए गये 78 लीटर एसिटिक एसिड को सीज कर दिया गया है। प्रतिष्ठान में फूड कलर (कैरामल) भी विक्रयार्थ पाया गया। विश्लेषण हेतु उक्त फूड कलर का एक नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त विधिक कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही सहायक आयुक्त (खाद्य)-II / अभिहित अधिकारी (प्रभारी) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *