भदोही । जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में निर्माणाधीन ब्लाकों/वार्डो का टीम के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में ब्लाको की भौतिक प्रगति 65 प्रतिशत पायी गई, भूतल पर पूर्व में लगे वार्ड टाईल्स क्षतिग्रस्त है। प्रथम तल पर कोटा स्टोन का कार्य बन्द है। प्रथम तल पर 02 ब्लाकों के बीच के जोन में 2.5 सेन्टी मीटर का गैप होना चाहिए परन्तु मौके पर अधिक पाया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण में कॉन्टेक्टर का कार्य खराब होना पाया गया तथा कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई द्वारा परवीक्षण कार्य ठीक से नही किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मैनपावर बढ़ाते हुए सख्त निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध सीमा में सुनिश्चित हो। आगे कार्य में सुधार न पाये जाने पर कॉन्टेक्टर व कार्यदायी संस्था पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा इस परियोजना के सत्यापन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को नामित किया गया था जो मौके पर उपस्थित रहकर 15-15 दिन के पाक्षिक रिपोर्ट से जिलाधिकारी को अवगत कराये। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी सहित सीएमएस 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय डॉ0 सुनील कुमार पासवान आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
