लखनऊ । प्रदेश के स्टांप तथा पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जानकारी दी कि हाल ही में विभाग में उप-निबंधकों तथा कनिष्ठ सहायकों के स्थानांतरण तथा नियुक्ति के मामले में प्रदेश भर से अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उनके द्वारा यह विषय माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा गया जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी स्थानांतरण तत्काल स्थगित करने तथा मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुपालन करते हुए विभाग में 59 कार्यरत तथा 29 नव-प्रोन्नत उप-निबंधकों तथा 114 कनिष्ठ सहायकों के स्थानांतरण में अनियमितता मिलने की शिकायत तत्काल मुख्यमंत्री से की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने सभी स्थानांतरण तुरंत स्थगित करने तथा प्रकरण की जांच करने के आदेश दे दिए हैं। कोई किसी भी स्तर का कर्मचारी या अधिकारी हो जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
