योग सप्ताह के अंतर्गत चंदौली के डीडीयू नगर में भव्य योग मैराथन का आयोजन

चंदौली। योग सप्ताह के उपलक्ष्य में जनपद चंदौली के डीडीयू नगर स्थित सुभाष पार्क में योग मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” एवं मुगलसराय के विधायक  रमेश जायसवाल ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देना, नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना एवं योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना था।

अपने संबोधन में डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा “योग केवल व्यायाम नहीं, यह संपूर्ण जीवन पद्धति है। यह तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। योग को अपनाकर हम न केवल बीमारियों से बच सकते हैं, बल्कि एक सशक्त और समर्पित समाज का निर्माण भी कर सकते हैं।”उन्होंने योग मैराथन जैसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि सरकार योग को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।इस कार्यक्रम में योगाचार्यों के नेतृत्व में विभिन्न आसनों, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया गया।

इस कार्यक्रम में योगाचार्य राजेश योगी, दीपक बजाज, राणा प्रताप सिंह एवं गौरव राठी सहित नगर के वरिष्ठ नागरिकों, युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *