सीएम डैशबोर्ड के सम्बन्ध में  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं में क्लास वन ब्रिक का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का सभी कार्यदायी संस्थाओं को डीएम ने दिया निर्देश

भदोही । सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मासिक समीक्षा सहित निर्माणाधीन /निर्मित 49 परियोजनाओं के सत्यापन समीक्षा जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रदेश में गत माह जनपद 33वे रैंक पर था, अधिकारियों के अच्छे बेहतर प्रयास से जनपद 22 वे रैंक पर हो गया।

नेडा विभाग पीएम सूर्य घर समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25, 2025-26 ,2026-27  3 वर्ष का लक्ष्य 4873 के सापेक्ष 217 की प्रगति कम होने पर पीओ नेडा को कड़ी फटकार लगाई।अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा का लाभ लाभ दिलाए साथ ही समस्त विकास खंड ,नगर पंचायत नगर पालिका परिषद में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए अपनी-अपनी क्षेत्र में पीएम सूर्य योजना का कैंप लगवाना सुनिश्चित करें जिसमें सहयोग नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड सभासद ब्लॉक प्रमुख ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य कोटेदार रोजगार सेवक की भागीदारी सुनिश्चित कराए, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पीएम सूर्य योजना की प्रगति हेतु साप्ताहिक बैठक अधिशासी अभियंता विद्युत पीओ नेडा समस्त अधिशासी अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति कराए।
जिलाधिकारी ने लम्बित कार्याे से सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्याे का निष्पादन समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। विकास कार्याे में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आंकड़ों को सी0एम0 डैश बोर्ड पर ससमय एवं त्रुटिविहीन भेजे जाएं। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग,  तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे अपने कार्य और अपने दायित्व को ईमानदारी के साथ करते रहें और आम आदमी तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए।कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल द्वारा जिला कारागार में 30 क्षमता की 02 नग बैरक की निर्माण, सीड स्टोर, किसान कल्याण केन्द्र का कार्य स्लैब लेवल तक होने ,जिला चिकित्सालय में 50 बेड क्रिटिकल केयर का निर्माण, न्यायिक अधिकारी के श्रेणी 05 का 06नग आवास के प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया। अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न पाइप पेयजल योजनाओं के कार्यों की स्थलीय समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने एक्शईन जल निगम की अध्यक्षता में एई, जेई व अल्पसंख्यक अधिकारी की समिति बनाते हुए कंप्लीट परियोजनाओं की संपूर्ण क्रियाशीलता की व्याख्या देने का निर्देश दिया। भदोही मामदेवपुर में 100 बेडेड बालिका छात्रावास पूर्ण होने पर संचालन हेतु डीएम ने डीआईओएस को निर्देशित किया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत  चल रहे सभी कार्यों को समय रहते पूर्ण कराए।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में विकास योजना सहित जनपद में निर्माणाधीन /निर्मित 49 परियोजनाओं का गठित समिति द्वारा सत्यापन संबंधी समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। निर्माण कार्यों के स्थलीय सत्यापन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यों हेतु तीन तीन अधिकारियों को नामित किया गया हैं, जो पाक्षिक स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन आख्या प्रेषित करते हैं।

ग्राम अस्सी परसपुर में राम जानकी मंदिर के निरीक्षण में कार्य बंद पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। हेल्थ यूनिट लैब दुर्गागंज व गोपीगंज के भवन निर्माण कार्य का विगत दिनों जिलाधिकारी के निरीक्षण में दोयम दर्जे के पीली ईट का प्रयोग पाया गया था, गठित समिति के सदस्यों द्वारा भी पाया गया कि उ प्र प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जहां-जहां भी कार्य किया जा रहा है दोयम दर्जे का ईट प्रयोग किया जा रहा है ,जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में उत्तम क्वालिटी की ईटों का ही प्रयोग करें अन्यथा कार्रवाई होगी।

महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के कार्य हेतु अग्निशमन अधिकारी ,सीएमएस, सहायक अभियंता आरईडी की टीम गठित कर जल्द ही सत्यापन आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के स्थापना कार्य में विलंब होने पर डीएम ने सीएमओ को कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। राजकीय पॉलिटेक्निक के निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र ईकाई द्वारा कार्य विलंब से किए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के एमडी को पत्र लिखने का निर्देश दिया ,जिसमें एग्जीक्यूटिव ऑफिसर या एई की नियुक्ति जनपद भदोही में करने को निर्देशित किया। मुंशीलाटपुर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट में आए कमी को डीएम ने बीडीओ भदोही को मौके पर जाकर निरीक्षण कर मरम्मत कराने का निर्देश दिया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय औराई गिर्दबड़गांव एवं सागर रायपुर के बाउंड्री वॉल के निर्माण को सही ढंग से करने हेतु निर्देशित किया। नगर पालिका परिषद भदोही में कल्याण मंडप के निर्माण में अवरोध बन रहे विद्युत तारों को शिफ्ट कर दिया गया है तत्पश्चात डीएम ने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए अगस्त में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, जिससे कल्याण मंडप में सामूहिक विवाह आयोजन संपादित किया जा सके।

प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत वीएन जीआईसी ज्ञानपुर में निर्माणाधीन शौचालय, प्रयोगशाला ,मल्टीपरपज हाल एवं पुस्तकालय निर्माण में कार्रवाई संस्था सीएलडीएफ द्वारा शिथिलता व लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित किया कि कार्य में काफी विलंब होने के दृष्टिगत कार्य को अभिलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

डीएम ने 49 निर्मित/ निर्माणाधीन परियोजनाओं के सत्यापन के लिए गठित कमेटी के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के निरीक्षण के समय डिजाइन ड्राफ्टिंग के अनुसार सारे बिंदु देखें कि उसी हिसाब से निर्मित हो रहे हैं कि नहीं। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में सभी परियोजनाएं पूर्ण करें।

जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं मानक व गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित कराए कार्य में कोताही/ लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष चक,जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *