निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराई जाएं – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की*

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मैनपावर की संख्या बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाई जाए तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब प्रत्येक सप्ताह जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की सघन समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी उपायों के समुचित उपयोग पर बल दिया।

मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने निर्देश दिए कि जूनियर इंजीनियर प्रत्येक कार्यस्थल का भ्रमण कर जियो टैगिंग के साथ फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कार्यदायी संस्थाएं कार्य में शिथिलता बरतेंगी या गुणवत्ता से समझौता करेंगी, उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण योजना है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *