विकास खंड बड़ागांव के ग्रामों में चला ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’

किसानों को दी गई योजनाओं एवं तकनीकी जानकारी

वाराणसी, ।भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा उत्तर प्रदेश शासन के कृषि उत्पादन आयुक्त के शासनादेश के क्रम में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर वाराणसी एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का आयोजन 29 मई से 12 जून, 2025 तक किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन जनपद के 09 ग्राम पंचायतों में केवीके वाराणसी, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (IIVR), कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता एवं फसल बीमा विभागों की संयुक्त टीम ग्रामीण किसानों को विभागीय योजनाओं एवं नवीनतम तकनीकों की जानकारी दे रही है एवं उनके सुझाव भी लिए जा रहे हैं।

आज 03 जून को विकास खंड बड़ागांव के ग्राम शेरवानी, बलुआ महुआरी एवं बसनी में अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉ. अमितेश सिंह, डॉ. विद्यासागर, डॉ. ज्योति एवं डॉ. प्रतीक्षा सिंह की टीम ने किसानों को धान की सीधी बुवाई, उन्नत प्रजातियों, नर्सरी में पोषक तत्वों की कमी जैसे जिंक व आयरन की पहचान और सुधार के उपायों की जानकारी दी। साथ ही ढेचा की हरी खाद के लाभ बताए गए।

डॉ. प्रतीक्षा सिंह ने महिला समूहों के माध्यम से सब्जियों एवं फलों के प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन से आयवृद्धि के विषय पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. विद्यासागर ने सब्जियों की उन्नत किस्मों की जानकारी दी, जबकि डॉ. ज्योति देवी ने सब्जियों में कीट एवं रोग प्रबंधन की वैज्ञानिक विधियों पर जानकारी दी।

कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का ई-के.वाई.सी., भूमि अंकन एवं फार्मर रजिस्ट्री की गई। साथ ही किसानों के खेतों पर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। ग्राम बलुआ महुआरी में 25 किसानों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए।

अभियान में किसानों को समय से धान की नर्सरी डालने, सब्जियों की खेती को अपनाने और छुट्टा पशुओं, नीलगाय आदि से फसलों की रक्षा हेतु सोलर आधारित झटका मशीन लगाने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर कृषि विभाग से सुरेन्द्र कुमार, हृदय नारायण; पशुपालन विभाग से डॉ. सूरज वर्मा; उद्यान विभाग से मूलचंद तथा फसल बीमा योजना से सूर्य प्रकाश उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *