एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा जेम की बालिकाओं को आत्म-निर्भरता और सुरक्षा की दिशा में किया गया प्रोत्साहित

सिंगरौली, एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के अंतर्गत एक प्रेरणादायक और
जागरूकता पर आधारित संवाद सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान अंबेडकर हॉल,
में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पी.एस. परस्ते, (सीएसपी एवं जिला खेल अधिकारी,
सिंगरौली) ने भाग लिया।
सत्र का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूकता को
बढ़ाना था। परस्ते ने छात्राओं को अपने जीवन के लक्ष्यों को दृढ़ निश्चय के साथ प्राप्त करने, आत्म-विश्वास
बनाए रखने और जीवन की चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने की प्रेरणा दी। उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा और
सतर्कता से जुड़े उपयोगी टिप्स भी साझा किए, जिससे बालिकाएं अपने दैनिक जीवन में अधिक सुरक्षित और
आत्मनिर्भर बन सकें। इस सत्र ने बालिकाओं को खुलकर संवाद करने और अपने विचार साझा करने का अवसर
दिया, जिससे उनका मनोबल और आत्मबल दोनों मजबूत हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन), माहताब आलम, उप
महाप्रबन्धक(सीएसआर एवं आरएंडआर) एवं निखिल जायसवाल, कार्यपालक (सीएसआर) ने भी
सहभागिता की और बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 की सराहना करते हुए इन्हें ग्रामीण बालिकाओं के
समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत पहल बताया।
एनटीपीसी विंध्याचल अपने सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के माध्यम
से बालिकाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *