”पर ड्राप मोर क्राप” योजना के तहत लाभार्थी प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर बुकिंग कर उठाएं लाभ 

 चन्दौली ।  भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक ‘पर ड्राप मोर क्राप’ अपघटक अदर इन्टरवेन्शन अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन हेतु जनपद में कुल 50 लघु तालाब (22x20x3 मी०) का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें सामन्य श्रेणी के अन्तर्गत 30 लघु तालाब एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित के अन्तर्गत 20 लघु तालाब के लक्ष्य प्राप्त हुए है, जिस पर 50 प्रतिशत् अनुदान की धनराशि 52500 दो किस्तों डी०बी०टी० के माध्यम से कृषक के खाते में भुगतान किया जायेगा।

सामान्य श्रेणी के लक्ष्य (कुल भौतिक लक्ष्य का 60 प्रतिशत) हेतु वह कृषक पात्रता श्रेणी में आयेंगे जिन्होने पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित नही किया है परन्तु अब खेत तालाब के निर्माण के साथ सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के इच्छुक है ऐसे कृषकों को खेत तालाब का अनुदान तभी देय होगा जब वह सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने हेतु उद्यान विभाग का त्रिपक्षीय अनुबन्ध सत्यापन के समय उपलब्ध करायेंगे। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित (कुल भौतिक लक्ष्य का 40 प्रतिशत) लक्ष्य हेतु वह कृषक पात्रता श्रेणी में आयेंगे जिन्होने आवेदन तिथि तक विगत सात वर्षों में उद्यान या कृषि विभाग के माध्यम से अपने खेत पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का स्थापना किया हो और वह वर्तमान में चालू स्थिति में हो। पम्पसेट अनुदान हेतु वही लाभार्थी पात्र होंगे जिन्होने पंजीकरण तिथि तक उद्यान विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित कर लिया है एवं खेत तालाब योजनान्तर्गत तालाब के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है जिस पर 50 प्रतिशत् अधिकतम (रू0-15000.00) अनुदान निर्धारित है। इच्छुक लाभार्थी दिनांक-02.06.2025 के अपराहन 12:00 बजे से विभागीय पोर्टल पर प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर बुकिंग कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *