नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर भदोही पहुंचे
विद्युत् कर्मियों का भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति में बाधा डालना, आंदोलन करना, लोगों के जीवन को कष्ट में डालने का कार्य देशद्रोही की श्रेणी में आएगा – ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा
भदोही : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर भदोही जनपद पहुंचे और वहां पर ज्ञानपुर के चित्रांगन लॉन में अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत आयोजित जिला पंचायत सम्मेलन में प्रतिभाग किया।उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ए.के. शर्मा ने कहा कि देश अपनी प्राचीन संस्कृतिक विरासत, ज्ञान-विज्ञान व आध्यात्म की बदौलत विश्व गुरू था। मुगलकाल और अंग्रेजी शासन के दौरान इसमें गिरावट आयी, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश अपने पुराने गौरव एवं वैभव को पुनः प्राप्त कर समृद्ध बन रहा है। अंग्रेजी शासन में भारतीय संस्कृति, घरेलू उद्योग और यहां की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया था।
उन्होंने कहा कि 800 वर्षों के बाद आज देश में अगर कोई अहिल्याबाई होल्कर जी के सपनों को साकार कर रहा है तो वह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जिन्होंने भारतीय सांस्कृतिक विरासत के साथ विकास को महत्व दिया और मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रहे। देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन, महिलाओं को मुक्त रसोई गैस, गरीबों का मुक्त इलाज आदि की व्यवस्था उन्होंने की है। अहिल्याबाई होल्कर जी और नरेंद्र मोदी जी के शासन को और उनके लोकहितकारी कार्यों को इतिहास हमेशा याद रखेगा।
उन्होंने कहा कि दक्षिणांचल और पूर्वांचल की विद्युत व्यवस्था का निजीकरण करने के लिए सरकार आगे बढ़ रही है। बिजली विभाग के कार्मिकों की मनमानी की वजह से तथा विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निजीकरण की व्यवस्था की जा रही है। सरकार और निजी भागीदारी से विकास को गति मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3:50 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं में से 05 प्रतिशत ने एक बार भी बिजली का बिल नहीं दिया। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचाना, आंदोलन करना, लोगों के जीवन को कष्ट में डालने का कार्य करना देशद्रोह की श्रेणी में आएगा। आगरा और ग्रेटर नोएडा के विद्युत व्यवस्था को कांग्रेस और बीएसपी के शासन के दौरान निजी हाथों को सोपा गया था, जिसके परिणाम बेहद सार्थक रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में विद्युत कार्मिक विद्युत आपूर्ति में बाधा डालेंगे और आंदोलन में भाग लेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री जी के भदोही जनपद पहुंचने पर रास्ते में अनेकों स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी, शुभचिंतकों एवं स्थानीय नागरिकों ने फूलमाला पहनकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. विनोद बिंद , विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिलाध्यक्ष भाजपा भदोही दीपक मिश्रा, कार्यक्रम के संयोजक मनीष पांडेय, अध्यक्ष जिला पंचायत भदोही अनिरुद्ध त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र, पूर्व विधायक श्री रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, हजारों की संख्या में मातृशक्ति व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
