सीएम डैशबोर्ड की बैठक प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न 

चन्दौली। प्रभारी राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश संजीव कुमार गौड़ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ओपीडी में समय से चिकित्सक बैठकर मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराए एवं बाहर की दवाएं नहीं लिखी जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों का स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह द्वारा पाईप लाईन का कार्य करने के बाद गड्ढे को खुला छोड़ने की बात कही गई जिस पर मंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि योजना को गुणवत्ता पूर्वक करते हुये प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत आवश्यकताओं के अनुरूप समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सबको भरपूर मात्रा में शुद्ध जल प्राप्त हो। इसे बेहतर ढंग से टाइम लाइन के अनुसार कार्य को पूर्ण किया जाए तथा गड्ढे खोदने का कार्य पूर्ण होने पर खोदे गए गढ्ढे को अच्छे से समतल करना सुनिश्चित हो। 

.मंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा की नई सड़कों का निर्माण जो स्वीकृत है उसे पूरी गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार बनाया जाय। उन्होंने पेंशन की समीक्षा करते हुये कहा कि वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। 

इसके अलावा मंत्री ने पर्यटन स्थल, खाद एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, नेडा विभाग की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।  मंत्री ने बैठक के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ बेहतर कार्य कर जनपद की जनता को गरीब कल्याण योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को लाभान्वित किया जाय। बैठक के दौरान विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *