कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा द्वितीय बड़े मंगल पर हजरतगंज में कराया गया भंडारा

प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना कर भक्त जनों को बांटा प्रसाद

डिप्टी सीएम, वित्त मंत्री सहित कई मंत्रीगण हुए शामिल

मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के सलाहकारद्वय भी रहे उपस्थित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आज हजरतगंज दक्षिणमुखी हनुमान जी के मंदिर में ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर भंडारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की।

 श्री शाही ने कहा कि हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित बड़े मंगल का दिन उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में विशिष्ट धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। बड़ा मंगल उत्तर भारतीय लोक आस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है। लखनऊ की धरती पर यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है।

उन्होंने कहा कि हनुमान जी समाज को शक्ति, भक्ति और सेवा का संदेश देते हैं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकारद्वय अवनीश अवस्थी तथा केवी राजू, प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, कृषि विभाग के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *