स्वास्थ्य की नई सुबह: डाला बाजार में मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल ने लगाया विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

डाला,  सोनभद्र। जनसेवा को समर्पित मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल, चंदौली ने रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर डाला बाजार में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता की नई मिसाल पेश की। इस पुनीत अवसर का शुभारंभ क्रेशर यूनियन डाला के अध्यक्ष अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक सशक्त टीम ने सैकड़ों मरीजों की जांच की। शिविर में मुख्य रूप से शुगर, बीपी, नाक-कान-गला, दंत रोग, हड्डी, स्त्री एवं प्रसूति, शिशु रोग समेत अनेक बीमारियों की जांच कर मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा जनपद सोनभद्र के डाला, ओबरा सहित अन्य क्षेत्रों में इस प्रकार के निःशुल्क शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि दूर-दराज़ के ग्रामीणों को भी समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य परिवार कार्ड भी दिए जा रहे हैं, जिससे हॉस्पिटल में ओपीडी, जांच और दवाओं में विशेष छूट दी जाएगी। ओपीडी और जांच पर 50%, आईपीडी में 25% तथा दवा पर 10% की छूट सुनिश्चित की गई है।इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की भी व्यवस्था की गई, जिसमें आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल साथ लाना अनिवार्य बताया गया।शिविर में सेवा देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. एस.एन. पांडे (मेडिसिन), डॉ. अभिनव (नाक-कान-गला), डॉ. आशुतोष (हड्डी रोग), डॉ. आनंद श्रीवास्तव (दंत रोग), डॉ. पुष्पेंद्र सिंह (सर्जरी), डॉ. आशुतोष पांडे (बाल रोग), डॉ. मुस्कान (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. ए.के. गुप्ता शामिल रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में अजय राय (मार्केटिंग मैनेजर), अवधेश यादव (मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव), अजय यादव, तुषार जोश, विजय चौहान, अमरेंद्र यादव सहित कई अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *