वाराणसी। काशी के ख्यात साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन ‘उद्गार’ की नई कार्यकारिणी ‘प्रवर समिति’ का पुनर्गठन किया गया है, जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। समिति के सभी नए पदाधिकारियों को संस्थापक पं0 छतिश द्विवेदी ‘कुण्ठित’, स्थाई अध्यक्ष भोलानाथ त्रिपाठी ‘विह्वल’, संरक्षक द्वय चन्द्रभूषण सिंह एवं महेन्द्रप्रताप सिंह तथा वरिष्ठ वित्त अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा मान-पत्र, मनोनयन-पत्र एवं नियुक्ति-पत्र प्रदान कर औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा गया। यह कार्यक्रम ‘स्याही प्रकाशन’ परिसर, सरसौली भेजूबीर स्थित उद्गार सभागार में आयोजित हुआ।
पुनर्गठित समिति में संयोजक के रूप में हर्ष वर्धन ममगाईं एवं राकेश चन्द्र पाठक ‘महाकाल’, अध्यक्ष के रूप में डॉ लियाकत अली, उपाध्यक्ष विजय चन्द्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डॉ अनिल सिन्हा ‘बहुमुखी’, महामंत्री जनाब आशिक बनारसी, संयुक्त मंत्री जनाब खलील अहमद ‘राही’, संगठन मंत्री रामनरेश पाल, गोष्ठी संयोजक जी. एल. पटेल ‘अयन’ तथा मीडिया प्रभारी के रूप में श्रीमती एकता मिश्रा और कुमारी अंजली मिश्रा को दायित्व सौंपा गया।
महिला वर्ग की कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती माधुरी मिश्रा, महामंत्री श्रीमती कंचन लता चतुर्वेदी, संगठन मंत्री श्रीमती विन्ध्वासिनी मिश्रा एवं संयुक्त मंत्री श्रीमती साधना साही को मनोनीत किया गया है। वहीं युवा वर्ग में अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा तथा संगठन मंत्री आशिक कुमार राय ‘आशिक’ को नियुक्त किया गया है।
कार्यभार ग्रहण समारोह के उपरांत संस्थापक पं0 छतिश द्विवेदी ‘कुण्ठित’ ने अपने संबोधन में उपस्थित साहित्यकारों व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी चयनित सदस्य अपनी साहित्यिक सेवा, लगन, निष्ठा और ‘उद्गार’ के प्रति समर्पण भावना के कारण इस दायित्व के योग्य माने गए हैं। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि नवगठित समिति न केवल साहित्य सेवा, शोध और साहित्य शिक्षा को बढ़ावा देगी, बल्कि समाज में भावनात्मक व सांस्कृतिक वातावरण बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही ‘उद्गार’ संगठन के विस्तार, उसके लक्ष्यों की पूर्ति, नए साहित्यकारों को मंच से जोड़ने और वरिष्ठ रचनाकारों के सम्मान व उनकी कृतियों के प्रकाशन में भी सक्रिय सहयोग करेगी।
कार्यक्रम का संचालन कवि सुनील कुमार सेठ ने किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें पूवांचल भर से पधारे लगभग 100 कवियों ने काव्य पाठ किया।
‘उद्गार’ परिवार नवगठित प्रवर समिति को शुभकामनाएँ देता है और विश्वास करता है कि यह समिति साहित्य और समाज के हित में रचनात्मक योगदान देगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।