*प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने कैंसर केन्द्र सहित शहरी सीएचसी दुर्गाकुण्ड का लिया जायजा*
*दी जा रही चिकित्सकीय सेवाओं का जाना हाल*
*तीसरी नजर से जिले के आकस्मिक सेवाओं का किया अवलोकन*
वाराणसी। प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी चिकित्सालयों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आवश्यकता के अनुसार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रमुख सचिव सबसे पहले पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र पहुंचे, जहां पर उपनिदेशक डॉ सी के मिश्रा, रेडिएशन ऑंनकोलॉजिस्ट डॉ आशुतोष मुखर्जी, चिकित्सा अधीक्षक आकाश आनंद के द्वारा चिकित्सालय में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध कराई गई रेडिएशन मशीन के संचालन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय में आने वाले मरीज और उनको दी जाने वाली चिकित्सीय सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि रोगियों के सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा आवश्यक संसाधनों की कमी न हो इसका भी समुचित ख्याल रखा जाए।

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में आकस्मिक कक्ष, ओपीडी कक्ष, हृदयाघात कक्ष, प्रसव कक्ष, ओटी, सहित डायलिसिस यूनिट का जायजा लिया| निरीक्षण के दौरान रोगियों के सहायता के लिए की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। चिकित्सालय में हंस संस्था के सहयोग से चलाए जा रहे डायलिसिस यूनिट के संबंध में जानकारी प्राप्त की।अधीक्षक डॉ निकुंज वर्मा ने बताया कि 20 मरीजों को डायलिसिस के लिए पंजीकृत किया गया है जिनका आवंटित समयानुसार डायलिसिस किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने चिकित्सकों सहित समस्त चिकित्सा कर्मियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं देने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उनके कार्यों की प्रशंसा की।
प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां से जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगायें गये कैमरे के माध्यम से टीवी स्क्रीन पर चिकित्सालय में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं का अवलोकन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर एवं स्वामी विवेकानंद स्मारक राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर के आकस्मिक कक्ष में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के द्वारा दी जा रही सेवाओं को देखा । इसके संचालन के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
चिकित्सालयों के निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी, महामना चिकित्सालय के डीन एकेडमिक डॉ सी यू पटने, अधीक्षक डॉ निकुंज वर्मा, डॉ क्षितिज तिवारी, डॉ प्रवीण, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम संतोष सिंह, डॉ वाई बी पाठक मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।