बुलंदशहर। खुर्जा परियोजना के सी.एस.आर. विभाग के द्वारा 6 माह के ब्यूटी पार्लर एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रोग्राम के समापन कार्यक्रम का दिनांक 17 मई 2025 को आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परियोजना प्रभावित क्षेत्र के गांव बडौली एवं सतनामी कॉलेज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परियोजना प्रभावित गाँवों की महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यपालक निदेशक कुमार शरद ने अपने संदेश में प्रशिक्षित महिलाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया। इसी कार्यक्रम में सतर्कता विभाग, खुर्जा ने वहाँ उपस्थित महिलाओं को सतर्कता, श्रमिक अधिकारों एवं महिला संबंधित अधिकारों के प्रति जागरूकता वार्ता की जिससे उनका निजी और व्यावसायिक जीवन बेहतर हो सके। इस अवसर पर उप-महाप्रबंधक (सतर्कता), उप-प्रबंधक (सतर्कता) एवं सी.एस.आर. विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।