नीमा के माध्यम से चिकित्सक कैंप लगाकर समाजसेवा का मार्ग चुनें-रमेश जायसवाल

चन्दौली । नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा)के बैनर तले क्लियर मेडी हेल्थकेयर के सौजन्य से नगर के एक होटल में बृहद सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका उदघाटन विधायक रमेश जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने नीमा को जनपद की शान कहा । श्री जायसवाल ने कहा कि संगठन के माध्यम से चिकित्सक कैम्प लगाकर गरीब पीड़ित परिवारों की चिकित्सा कर सकते हैं। इससे संगठन की छवि और बढ़ेगी। चिकित्सक सेवा का रास्ता चुने तो समाज का बड़ा लाभ होगा।

 इस कार्यक्रम में सीएमओ चन्दौली डॉ वाई के राय ,डॉ अशोक राय, डॉ अनिल यादव, डॉ राजेश श्रीवास्तव(सचिव), डॉ यस बी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ।

कार्यक्रम में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका सिंह ने बताया कि पायरिया या पीरियोडोंटाइटिस मसूड़ों का गंभीर संक्रमण है जो लोगों में  सामान्यतः  अधिक पाया जाता है। दुनिया में 90 प्रतिशत लोग पायरिया से जूझ रहे हैं लेकिन समस्या ये है कि लोगों को इसके इलाज की बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। पीरियोडॉन्टिस्ट के अनुसार, हमारे दांतों में बैक्टीरिया की कई प्रजातियां होती हैं। जब ये बैक्टीरिया धीरे-धीरे हमारे दांतों के आसपास जमना शुरू हो जाते हैं, तो जो खाना हम खाते हैं, उससे इन्हें न्यूट्रिशन मिलता है और ये हमारे दांतों के आसपास जमकर मसूड़े और जबड़े की हड्डी को नुकसान पहुंचाते हैं। धीरे-धीरे हड्डी गलना शुरू हो जाती है, तो इस बीमारी को पायरिया कहते है।

 पायरिया के दौरान आने वाला मवाद मुंह के रास्ते से हृदय तक पहुंचता है। यह धमनियों को ब्लॉक करना शुरू कर देता है। इसी वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

 डॉ शिवहरे जी ने स्वास संबंधित रोग पर प्रकाश डाला। डॉ शिव प्रजापति ने घुटने में दर्द पे प्रकाश डाला। अन्य कई चिकित्सक बंधुओं ने भी अपने अपने  विषय पे व्याख्यान दिया।

 आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत संभ्रांत श्रीवास्तव एवम अश्वनी कुमार ने किया।

नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने नव निर्वाचित प्रदेश महा सचिव  राजेश श्रीवास्तव का माल्यार्पण एवम् अंगवस्त्र भेट कर 

स्वागत किया। कार्यक्रम में लंका ब्रांच सचिव डॉ यस बी सिंह, डॉ राजन वर्मा,डॉ शिवाजी सिंह,डॉ सुरेंद्र सिंह,डॉ कुलदीप, डॉ राहुल शर्मा,डॉ मनोज सिंह डॉ ए के सिंह,डॉ स्वेता पाण्डेय डॉ सत्यपाल,डॉ संगीता डॉ कविता यादव,डॉ जे खान,डॉ उपेंद्र,डॉ सलाम,डॉ, इंद्रजीत ,डॉ दीपक,डॉ, सुनील सिंह,डॉ विकाश सिंह,डॉ विवेक सिंह डॉ पल्लव प्रजापति डॉ हुजैफा डॉ रजत,डॉ अनुराग उपाध्याय डॉ संतोष शर्मा डॉ सी बी सिंह इत्यादि लोग थे धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज सिंह ने दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *