तालचेर कनिहा, — एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने ‘बालिका सशक्तीकरण मिशन (जीईएम) 2025’ का भव्य शुभारंभ किया। यह चार सप्ताह तक चलने वाली एक सीएसआर पहल है, जिसका उद्देश्य आसपास के 25 सरकारी स्कूलों की 120 बालिकाओं को शिक्षा, पाठ्येतर गतिविधियों और जीवन कौशल के माध्यम से सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम 13 मई से 9 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा।
इस पहल को मेसर्स तन्वी कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, भुवनेश्वर के सहयोग से लागू किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में नवनीत कुमार, एचओएचआर ने स्वागत भाषण देकर सभी उपस्थितजनों का अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में अरिंदम सिन्हा, आरईडी (ईआर-II) उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती रूपाली सिन्हा, अध्यक्ष, वसुधा महिला मंडल; के. नरसिम्हा रेड्डी, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी तालचेर कनिहा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। रेड्डी ने इस मिशन के सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, वहीं सिन्हा ने समाज में लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में जीईएम जैसी पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह के दौरान, पिछले बैच की जीईएम छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और दो प्रतिभाशाली छात्राओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। डुमनी हंसदा, कक्षा IX की छात्रा, को राज्य एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने और राष्ट्रीय स्तर के एसजीएफआई प्रतियोगिता में चयनित होने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आरईडी (ईआर-II) द्वारा ओडिया भाषा में तैयार की गई ‘जीईएम’ कॉमिक बुक के डिजिटल संस्करण का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम का समापन एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
