अहरौरा, मिर्जापुर /स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर बनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित अस्थाई टोल प्लाजा पर बुधवार शाम को अहरौरा नगर के कटरा निवासी एक सेना के जवान को टोल को लेकर हुए विवाद में टोल कर्मचारियों ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी।
घायल सेना के जवान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया वही टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भी टोल प्लाजा पर मारपीट मे दो कर्मचारियों के घायल होने की तहरीर दी है।
पैरामिलिट्री फोर्स में तैनात स्थानीय नगर के कटरा निवासी कमलेश कुमार चौहान पुत्र रामविलास चौहान की शादी आठ मई को थी वह शादी में घर आया था और अपने दो साथियों के साथ बुधवार शाम को कार से टोल प्लाजा के दक्षिण तरफ स्थित अपने दूसरे मकान पर कार से जा रहा था टोल पर टोल प्लाजा देने को लेकर विवाद हो गया और टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने दौड़ाकर कमलेश चौहान की पिटाई कर दिया वही उसके साथी सुनील कुमार व मनोज पटेल को भी चोट आई।
वही टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बताया की टोल न देने पर हुए विवाद में टोल कर्मी अंशुमान व टोल मैनेजर अतुल सिंह को भी चोट आई है।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की टोल पर मारपीट की सूचना मिली है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।