सब स्टेशन में काम करते समय बिजली करेंट से झुलसे संविदा कर्मी की इलाज के दौरान मौत 

परिजनो ने सब स्टेशन के गेट पर शव रख कर मुआवजे की मांग की, तहसीलदार के आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन 

 अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा खास डीह में स्थित 132/33  के वी ए पावर हाउस पर 3 मई को ट्रांसफार्मर पर काम करते समय विद्युत स्पर्श की चपेट में आ जाने से झुलसे संविदा कर्मी 42 वर्षीय रामसकल यादव पुत्र बाबुनंदन यादव निवासी धुरिया अहरौरा की ट्रामा सेन्टर में इलाज  दौरान सोमवार को मौत हो गई ।

मौत के बाद परिजनों ने ट्रामा सेन्टर में हुए अंत्य परीक्षण के बाद शव को 132/33 विद्युत उपकेन्द्र अहरौरा के गेट पर शव रखकर दो बजे के करीब हंगामा शुरू कर दिया। और मुआवजे की मांग करने लगे।  बिजली सब स्टेशन पर शव रख परिजनो द्वारा  हंगामा करने की खबर पर आसपास के गांवो के काफी संख्या में लोग पहुंच गए और विभाग द्वारा जानकारी मिलने पर 132/33 के एस डी ओ पवन कुमार यादव, जे ई ईश्वर मेहता ठेकेदार विपिन कुमार पांडेय  तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर उपस्थित भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, जिला पंचायत सदस्य राम मनोहर यादव सहित परीजनो के साथ हुई बातचीत में विभागीय सहायता राशि दिलाने सहित ठेकेदार द्वारा एक लाख और विभाग द्वारा पचास हजार देने पर परिजन  शव को लेकर दाह संस्कार करने पर राजी हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *