सोनभद्र। सपा कार्यालय में बुद्ध पूर्णिमा को भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई तत्पश्चात् जिला अध्यक्ष रामनिहोर की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सपा जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने अहिंसा, करुणा और प्रेम का संदेश दिया था उन्होंने कहा था कि ज्ञान मुक्ति का मार्ग है। ज्ञान से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। संचालन जिला महासचिव मोहम्मद कुरैशी कुरैशी ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल, संजय यादव, विजय यादव, अनिल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल, डॉ0 लोकपति सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव, परमेश्वर यादव, शशि प्रकाश मिश्रा, दयाराम मौर्य, दीपक केसरी, रमेश यादव, सरदार पारब्रह्म सिंह, कामरान खान, मिथिलेश सिंह, रामप्यारे सिंह पटेल, चंद्र भूषण यादव, इमरान खान, एमडी सिंह, लालबरत यादव, फारूक अली जिलानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
