बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने से ही मानव कल्याण सम्भव – छोटेलाल खरवार

सोनभद्र।  सोमवार को त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा अर्थात् जन्म, ज्ञान प्राप्ति व महापरिनिर्वाण का पवित्र त्यौहार आज बैशाख पूर्णिमा  / बुद्ध पूर्णिमा के दिन धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम तथागत बुद्ध विहार राबर्ट्सगंज  में 8.30 बजे पूज्य भन्ते आनंद  द्वारा बुद्ध वंदना, त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कराने के बाद सुबह 9.30 बजे सैकड़ो धम्मं बंधुओं के साथ धम्मं प्रभातफेरी,शोभायात्रा तथागत बुद्ध विहार से प्रारम्भ होकर राबर्ट्सगंज नगर में कचहरी होते हुए महिला थाना पुनः बुद्ध विहार पहुँची।  

‘बुद्ध विहार पर आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में महिला पुरुष व बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा सांसद छोटेलाल खरवार एवं रामधारी संजीवैया व सुमन्त सिंह मौर्य ने कहा कि बुद्ध का धम्मं एक ऐसा मार्ग है जो सर्व समाज को एक समान जीने का अधिकार देता है और मानवता को स्थापित करता है एवं भगवान बुद्ध के बताये गए मार्ग पर चलकर देश दुनिया मे व्याप्त भ्रष्टाचार, हिंसा, व्यभिचार, अत्याचार का जो माहौल है उससे मुक्त किया जा सकता है। देश विदेश में सुरक्षा शांति का माहौल कायम हो सकता है एक सभ्य समाज के निर्माण के लिए भगवान बुद्ध ने पंचशील का पालन करते हुए अष्टांगिक मार्ग रूपी रास्ता दिए जिसका पालन करके एक मनुष्य एक समाज शीलवान बनता है जिससे लोग सुखी व समृद्धि होते है। 

अध्यक्षता कर रहे गोपाल निराला ने कहा कि बुद्ध अपने आपको मार्ग बताने वाला बताये आपको उनके रास्ते खुद चलना पड़ेगा तभी आपका मंगल होगा। 

श्याम सुन्दर प्रजापति व राजकुमार सोनकर  ने कहा कि बुद्ध का मार्ग बहुत सरल व लोक कल्याण का मार्ग है उसको अपनाकर ही हम अपना जीवन मंगल बना सकते है। कार्यक्रम के सचिव उमेश मौर्य ने सबका आभार व्यक्त किया। संचालन नरेन्द्र प्रताप जे ई साहब ने किया।  गोष्ठी को अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजकुमार मौर्य, चंद्रेश कुमार, माता प्रसाद सिंह, तेज प्रताप मौर्य, लक्ष्मी नारायण पटेल, राजेश कुमार प्रेमी, नंदकिशोर मास्टर, एड0 राजेश कुमार,  पवित कुमार, एडवोकेट उदय राज मौर्य, राजकुमार बौद्ध, डॉ0 भागीरथी मौर्य, डॉ0ओपी मौर्य, अनीता पटेल, रानी सिंह, अनिता मौर्य, शिवानन्द, रमेश सिंह इत्यादि उपासक एवं उपासिकायंे व धम्मं बंधु उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *