डीजे पर गाना बदलने को लेकर हुई मारपीट, दो युवक घायल

  मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बेठिगांव का

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बेठिगांव गांव में बीती रात आयी बारात में होम डीजे पर गाना बदलने को लेकर मारपीट हो गयी। जिसमें दो युवक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।   मिली जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के मदाइन गांव से राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बेठिगांव में शुक्रवार की रात बारात आई थी। द्वार पूजा के बाद पंडाल में लगे  डीजे पर युवक डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ने डीजे आपरेटर  को अपनी पसंद का गाना बदलने के लिए कहा। इसमें हुई देरी के कारण दो पक्षों में कहासुनी हो गयी। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। इस घटना में शादी  में आये भोलू (19) पुत्र पतलू निवासी ग्राम कुसाही, गढ़वा  जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) व मनोज कनौजिया (40) पुत्र नन्दू कनौजिया निवासी अरौली, चुर्क जिला सोनभद्र घायल हो गये।   सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 नम्बर पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए  दोनों घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। हमलावर मौके से फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर लोगों का कहना है कि बारात में अक्सर नशे के दौरान डीजे पर और आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होने से मांगलिक कार्यक्रम में अशांति फैल जाती है इस पर  गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *