उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मात्र 8 वर्षों में 30 लाख करोड़ रु0 हो गई – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री इण्डिया बुलियन एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के कॉन्क्लेव ‘08 साल बेमिसाल’ में सम्मिलित हुए

जेम्स एण्ड ज्वेलर्स का भारत की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान, देश की जी0डी0पी0 में रत्न और आभूषण उद्योग की 07 प्रतिशत हिस्सेदारी : मुख्यमंत्री

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इण्डिया बुलियन एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आई0बी0जे0ए0) कॉन्क्लेव प्रदेश सरकार के 08 साल बेमिसाल अभियान को एक गति देने के लिए आयोजित किया गया है। अर्थव्यवस्था की दृष्टि से जेम्स और ज्वेलर्स की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जेम्स एण्ड ज्वेलरी सेक्टर में हमें समाज की मांग के अनुरूप उत्पादों को तैयार करना होगा। इसके उत्पादों को बेहतरीन डिजाइन, पैकेजिंग के साथ मार्केट उपलब्ध करवाना अत्यन्त आवश्यक है। जिस प्रकार ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना ने उत्तर प्रदेश को पहचान दिलाई है, उसी प्रकार जेम्स एण्ड ज्वेलर्स की भूमिका हो सकती है।

मुख्यमंत्री आज यहां इण्डिया बुलियन एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आई0बी0जे0ए0) के कॉन्क्लेव ‘08 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को एक प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि जेम्स एण्ड ज्वेलर्स का भारत की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान है। देश की जी0डी0पी0 में रत्न और आभूषण उद्योग की 07 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। गोल्ड इम्पोर्ट के माध्यम से देश को इम्पोर्ट ड्यूटी प्राप्त होती है। जब एक उपभोक्ता ज्वेलर्स से ज्वेलरी खरीदता है, तब वह जी0एस0टी0 के माध्यम से अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण हो, पर्यटन के साथ अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप लोग खरीददारी कर सकें, यह किसी भी चुनी हुई सरकार की जिम्मेदारी है। विगत 10 वर्षों में देश में तथा विगत 08 वर्षों में प्रदेश में आप लोगों ने इस प्रकार के माहौल का एहसास किया होगा। आज देश में सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश का एक नया वातावरण बना है। हम एक नए भारत में रह रहे हैं, जिसमें विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में सुरक्षा के बेहतरीन वातावरण में व्यापार एवं निवेश का बेहतरीन माहौल बना है। सेफ सिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने में सभी प्रतिष्ठानों का योगदान भी महत्वपूर्ण होगा। प्रदेश सरकार द्वारा गृह विभाग एवं नगर विकास विभाग के द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाएगा। सभी प्रतिष्ठान भी अपने प्रतिष्ठानों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाएं। आज टेक्नोलॉजी भी बहुत इम्प्रूव हो चुकी है। आज बिना डी0वी0आर0 के कैमरे भी लगाए जा सकते हैं, जो सभी रिकार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। यह रिकॉर्ड किसी भी घटित घटना के अनावरण में अपना योगदान दे सकता है।
सुल्तानपुर, आगरा जैसी घटना प्रदेश में कहीं भी घटित होने पर इसका अनावरण होने में अब समय नहीं लगेगा। जिसने भी दुस्साहस किया है उसके दुस्साहस को उत्तर प्रदेश पुलिस कुछ ही मिनट में चकनाचूर कर सकती है। सेफ सिटी का लक्ष्य पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम को कम करना है। पी0आर0वी0-112 का रिस्पॉन्स टाइम, जो 25 से 30 मिनट था, वह आज घटकर 07 से 08 मिनट हो गया है।

मुख्यमंत्री ने आई0बी0जे0ए0 से कहा कि वह एक अच्छा मॉडल तैयार करते हुए जेम्स एण्ड ज्वेलरी का एक पार्क प्रदेश में बनाने में अपना योगदान दे। इण्डिया बुलियन एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन को इस दिशा में आगे आना चाहिए। सरकार के साथ मिलकर इन सम्भावनाओें को आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे प्रदेश सरकार भी इस पार्क के निर्माण में अपना योगदान दे सके। इस पार्क में उत्पादों की प्रोसेसिंग तथा नई डिजाइन के जेम्स एण्ड ज्वेलरी का निर्माण किया जाए। यहां से मार्केट तक सप्लाई चेन बनाकर उनके एक्सपोर्ट की भी व्यवस्था की जा सके। इस दिशा में आई0बी0जे0ए0 प्रदेश सरकार के साथ मिलकर कार्य करेगा, तो व्यापार भी आगे बढ़ेगा।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश का परसेप्शन बदला है। प्रदेश की जी0एस0डी0पी0 दोगुनी हुई है। आज प्रदेश का एक्सपोर्ट बढ़ा है। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। व्यापारियों पर कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं डाला गया है। प्रदेश में डीजल व पेट्रोल पर देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम वैट लगाया गया है। मुख्यमंत्री जी ने करप्शन और क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आज उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों तथा देशों के लिए मिसाल बना है। इस अवसर पर सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी तथा आई0बी0जे0ए0 के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *