सरस्वती विद्या मंदिर, सिरका और डीएवी पब्लिक स्कूल, गिद्दी-ए को मिला सहयोग
रांची। समुदाय विकास के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अरगडा क्षेत्र ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत दो स्थानीय स्कूलों में पंखों और ड्यूल डेस्क का वितरण किया।

इस पहल के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर, सिरका को 60 ड्यूल डेस्क और 15 सीलिंग पंखे तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, गिद्दी-ए को 40 ड्यूल डेस्क और 15 पंखे प्रदान किए गए। कुल मिलाकर 100 ड्यूल डेस्क और 30 पंखों का वितरण किया गया।
इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था और वेंटिलेशन सुनिश्चित कर उनके सीखने के वातावरण को अधिक अनुकूल बनाना है। यह अरगडा क्षेत्र द्वारा स्थानीय स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति किए जा रहे निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है।
सीसीएल की यह पहल न केवल छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि यह कंपनी की स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने और युवाओं के भविष्य में निवेश करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।