राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के रिफ्रेक्ट्रीज इंजीनियरिंग (सेवा) विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है, परिचालन दक्षता, लागत-प्रभावशीलता और तकनीकी नवाचार में कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, जिससे संयंत्र को काफी बचत हुई है।
एक प्रमुख उपलब्धि के रूप में, कंटीन्यूअस कास्टिंग मशीन-1 (सीसीएम-1) स्टील लैडल ने 88.0 हीट्स का अब तक का सबसे अधिक वार्षिक औसत जीवनचक्र प्राप्त किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज किए गए 84.90 हीट्स के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर गया। यह सुधार गुणवत्ता वृद्धि, प्रक्रिया अनुकूलन और सावधानीपूर्वक रखरखाव प्रथाओं पर विभाग के निरंतर प्रयास का उदाहरण है।
इसी तरह, आरएच-ओबी इकाई ने 143.56 हीट्स पर अपना उच्चतम वार्षिक औसत जीवनचक्र दर्ज किया, जो 142.10 हीट्स के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया। लाइनिंग प्रदर्शन में लगातार सुधार ने डाउनटाइम को कम करने और उत्पादकता में सुधार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
वर्ष की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक 6.65 किलोग्राम प्रति टन क्रूड स्टील (टीसीएस) पर अब तक की सबसे कम विशिष्ट रिफ्रैक्टरी खपत रही है। यह मील का पत्थर न केवल बेहतर रिफ्रैक्टरी प्रबंधन को दर्शाता है बल्कि लागत में कमी और टिकाऊ संचालन में एक कदम आगे का संकेत भी देता है।
आरएसपी में प्रथम तकनीकी उपयोग के तौर पर विभाग ने इन्सुलेटिंग पंपेबल कास्टेबल का उपयोग करके ब्लास्ट फर्नेस-5 स्टोव डोम क्षेत्र के सफल ग्राउटिंग किया है । इस अभिनव दृष्टिकोण से शेल तापमान में काफी कमी आई है I टीम भविष्य की सफलताओं का मार्ग सशक्त करते हुए अधिक दक्षता और लागत प्रभावशीलता की दिशा में प्रयासरत है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।