मिर्जामुराद : दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई कर रहे आर्यन प्रताप सिंह (प्रिंस) ने कालेज के टाप थ्री बच्चों की सूची में अपना स्थान बनाकर काशी नगरी (बनारस) और अपने गांव का नाम रोशन कर उसका मान-सम्मान बढ़ाया हैं। कैम्पस में आयोजित समारोह में टॉपर छात्र को अवार्ड के साथ ही चेक राशि प्रदान कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

मिर्जामुराद निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ के बेटे आर्यन प्रताप सिंह (प्रिंस) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आरएलए कालेज (साउथ कैंपस) में (2023 से 2026) के बैच में मेहनत से पढ़ाई कर द्वितीय वर्ष में हुए दो सेमेस्टर की परीक्षा के जारी परिणाम में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर मेरिट होल्डर की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।कालेज की ओर से मेरिट होल्डर की बनी सूची के टॉप थ्री बच्चों में प्रिंस ने द्वितीय स्थान
प्राप्त किया है।प्रथम सेमेस्टर में भी आर्यन टॉपर रहा। शुक्रवार की देर शाम कालेज कैम्पस में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज आदर्श कुमार गोयल द्वारा आर्यन को अवार्ड, सर्टिफिकेट व छह हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पिछले दिनों बीकाम सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया था।आर्यन (प्रिंस) की सफलता पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों व ग्रामीणों ने हर्ष जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।