एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक यूनियन के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक यूनियन के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।  इंटक यूनियन कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने परियोजना में कार्यरत महिला श्रमिकों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए इंटक यूनियन की पूरी टीम की सराहना की तथा इसी प्रकार सामाजिक एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रम करते रहने की अपील की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन) आशुतोष विश्वास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, अपर महाप्रबंधक आलेख सिन्हा, चंद्रजीत सिंह, हरलीन सचदेवा, संतोष कुमार, सत्यवान गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं एनटीपीसी कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यूनियन अध्यक्ष आज्ञा शरण सिंह ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। महासचिव राहुल कन्नौजिया ने आभार व्यक्त किया। इंटक यूनियन के पदाधिकारी शिवराम ओझा, महेश चौधरी, राम सहाय, लाल बहादुर मौर्य, शिव पाल यादव, सुरेंद विंद, नागेंद्र सिंह सहित अन्य इंटक नेता शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *