प्रबुद्ध समागम में बुद्धिजीवियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए दिखाया उत्साह
अहरौरा, मिर्जापुर /देश के चुनावी ढाचे मे बदलाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिखाए जा रहे संकल्प एक राष्ट्र एक चुनाव से देश में खुशहाली आयेगी यह बातें मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा गुरुवार को नगर के जय हिन्द इंटर कालेज में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के बैनर तले आयोजित प्रबुद्ध समागम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही ।विधायक ने कहा 1967 से पहले देश लोकसभा व विधानसभा का चुनाव एक साथ हुआ करता था, विरोधी दल जो एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर हाय-तौबा मचा रहे हैं वे अपने नीजी और दलीय स्वार्थ के लिए राष्ट्रीय हित की तिलांजलि दे रहे हैं ।

लेकिन देश का प्रबुद्ध वर्ग और जनमानस जाग चुका है और आने वाले समय में वह इन विरोधी दलों को बेनकाब कर देगा ।
विधायक ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश को एक बड़े राजकोषीय हानि से बचाया जा सकेगा और बार बार होने वाले चुनावो से बचा हुआ धन देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के काम आयेगा जो देश को समृद्धि और प्रगति के पथ पर आगे ले जाते हुए वैश्विक मंच पर एक मजबूत समृद्ध अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने का काम करेगा ।उन्होंने प्रबुद्ध समागम के माध्यम से बुद्धिजीवी तबके का आवाहन किया कि प्रबुद्ध वर्ग अपने बौद्धिक क्षमता का इस्तेमाल जनमानस के बीच करे और एक राष्ट्र एक चुनाव से होने वाले फायदे को जनमानस को समझाने का काम करे ।
इस अवसर पर एक प्रस्ताव भी पारित कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया ।
समागम की अध्यक्षता जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार तथा संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि ने किया ।
इस अवसर पर वनस्थली महाविद्यालय के प्रबंधक संजय भाई पटेल ,नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नंदलाल दिवाकर, कृष्ण कुमार तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर,चंद्रकला सिंह ,राजेंद्र सिंह , सहित भारी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग का प्रतिनिधित्व रहा ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।