राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने सामुदायिक कल्याण और निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, सेक्टर-18 स्थित होम एंड होप में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। सीएसआर विभाग ने शिविर का आयोजन इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) के सहयोग से किया ।
स्वास्थ्य शिविर में 130 से अधिक दिव्यांग बच्चों की व्यापक जाँच की गई, जिसमें होम एंड होप के 60 बौद्धिक रूप से दिव्यांग छात्र, रोटरी क्लब द्वारा संचालित मूक एवं बधिर स्कूल, सेक्टर-7 के 25 छात्र और फर्टिलाइजर टाउनशिप स्थित दिव्यांगों के लिए आशा स्कूल के 25 छात्र शामिल थे।
आईजीएच के समर्पित डॉक्टरों की एक टीम ने छात्रों की विशेष स्वास्थ्य आवश्यकताओं को संबोधित करते हुए चिकित्सा जाँच की और उनके स्वास्थ्य के लिए सलाह मशविरा प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ), डॉ. आर आर महंती, महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर), सुश्री मुनमुन मित्रा, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर), टी बी टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर), ए एन पति उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
