उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
चंदौली । उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डीपीआरसी, नियमताबाद में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले, आशीष पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ,जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री का स्वागत लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज की छात्रों द्वारा स्वागत गीत से किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले आठ वर्षों में जनहित में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण समाज के सभी वर्गों को विकास का लाभ मिल रहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया एवं उनकी सराहना की। साथ ही उन्होंने नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीबों, किसानों एवं युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, जिसके लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

मंत्री जी ने कहा कि जनपद चन्दौली में औद्योगिक क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।यह जनपद आगे चल कर मिनी नोएडा के नाम से पहचाना जाएगा।उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में अभी तक बहुत लोगो को जानकारी ना होने के कारण लाभ से वंचित रह जाते है। इस लिए सभी लाभप्रद योजनाओं का बुकलेट बनवा कर पूरे जनपदवासियों को गांव-गांव उपलब्ध करा दे ताकि जिन विभागों की योजनाओं के बारे में लोगो पता नहीं हो उसकी जानकारी प्राप्त हो।और अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो। कार्यक्रम के दौरान सेवा, सुरक्षा व सुशासन” के 8 वर्ष, पुस्तक का विमोचन किया गया।
डीपीआरसी नियमताबाद में विकास उत्सव के दूसरे दिन आज सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।इस मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम, इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स,शिव शक्ति एग्रीटेक सहित अन्य कंपनियों द्वारा कुल 93 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री आशीष पटेल द्वारा मीडिया बंधुओं के साथ पत्रकार वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय, डीडीओ सपना अवस्थी , जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा,उपनिदेशक कृषि,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जी एम डीआईसी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के लाभार्थियों सहित आम जनमानस उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।