अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं हेतु शीतल पेयजल, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए – योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या में अयोध्या मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था तथा श्रीरामनवमी मेले/श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की आगामी 30 मार्च से प्रारम्भ हो रही नवरात्रि के दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई तथा वहां आवश्यक जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए : मुख्यमंत्री

प्रदेश सरकार के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के लगभग 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 25, 26 व 27 मार्च, 2025 को सभी जनपदों में समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाए, पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए

मुख्यमंत्री ने श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किए

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अयोध्या में आयुक्त सभागार में अयोध्या मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था तथा श्रीरामनवमी मेले/श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 30 मार्च से नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है, जिसके दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई तथा वहां आवश्यक जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अयोध्या में प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के दौरान अयोध्या मंडल में प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा भीड़ नियंत्रण तथा श्रीरामलला के सुगम दर्शन हेतु किये गए नवाचारों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के अनुभवों का लाभ लेते हुए श्रीरामनवमी मेले की तैयारियां की जाएं। आसपास के जनपदों से समन्वय स्थापित करते हुये होल्डिंग एरिया बनाये जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक जनसुविधाओं यथा-शीतल पेयजल, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए यहां पर लंगर/फलाहार की व्यवस्था भी कर ली जाए। जगह-जगह पर शीतल पेयजल हेतु वॉटर ए0टी0एम0 लगवाये जाएं। नगर निगम द्वारा अयोध्या धाम में सुबह, दोपहर व शाम को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु योजना बना ली जाए। अयोध्या के प्रमुख मठ, मंदिरों, घाटों सहित सरयू नदी की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्थानीय निवासियों तथा श्रद्धालुओं आदि को साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क व फुटपाथ पर कहीं भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसके लिए नियमित अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाए। स्ट्रीट वेण्डरों हेतु वेन्डिंग जोन बनाए जाए। श्रीरामनवमी के दौरान गर्मी की सम्भावना के दृष्टिगत श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर व श्रीरामलला मन्दिर के दर्शन मार्गां पर छाया हेतु कैनोपी की व्यवस्था की जाए।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के लगभग 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त जनपदों में राज्य सरकार की 08 वर्ष की अभूतपूर्व उपलब्धियों के बारे में जनसामान्य को अवगत कराया जाना है। इसके लिए आगामी 25, 26 व 27 मार्च, 2025 को सभी जनपदों में समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाए। 25 मार्च, 2025 को जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाए। 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी विशेष लघु फिल्म तथा प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी इस समारोह में किया जाए।
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी प्रमुख परियोजनाओं की मॉनीटरिंग हेतु नोडल अफसर तैनात किये जाने के निर्देश दिए, जो नियमित समीक्षा कर योजनाओं की प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यां की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये पाइप लाइनें डालने हेतु खोदी गयी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराकर उन्हें सुगम बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की फसलें तैयार हो रही हैं। फसलों को क्रय करने हेतु मण्डियों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पंचायत भवनों में ग्राम सचिवालयों की स्थापना करते हुये इण्टरनेट के माध्यम से आमजन हेतु ऑनलाइन सुविधाओं की व्यवस्था की जाय। गर्मी के मौसम को देखते हुए मण्डल के सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर टेण्डर की व्यवस्था रहे, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच सकें।
मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनसे सम्बन्धित जनपदों व विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा जनप्रतिनिधिगण द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, एम0एस0एम0ई0 मंत्री राकेश सचान, अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मण्डल के अन्य जनपदों के जनप्रतिनिधिगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया तथा मन्दिर के महंत प्रेमदास महाराज व अन्य संतों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *