निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

 चन्दौली । निर्वाचक नामावली, निर्वाचन एवं अन्य बिंदुओं के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।  उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिहीन बनाने में तथा निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल देते हुए सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया। सभी दलों से अपील की गयी कि वे जनसामान्य को जागरूक करें। बैठक के दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि पुनरीक्षण के पूर्व की सभी पूरक सूचियां  मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर public domain में उपलब्ध है जिसको किसी भी व्यक्ति द्वारा अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने ने  बताया कि अंतिम प्रकाशन दिनांक 7 जनवरी 2025 के अनुसार वर्तमान में जनपद में कुल 1468668 मतदाता पंजीकृत है जिसमें कुल 786174 पुरुष,682444 महिलाएं एवं 50 थर्ड जेंडर है। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को  बी0एल0ओ0 के सहयोग हेतु शीघ्र बी0एल0ए0 की तैनाती कर सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु तथा निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण,संप्रति चल रहे निरंतर पुनरीक्षण या अन्य निर्वाचन के किसी विषय के सम्बन्ध में कोई शिकायत या सुझाव हो तो लिखित में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। बैठक के दौरान एडीईओ हरिकृष्ण मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *