सास बहू पोती सहित आधा दर्जन लोग घायल तीन गंभीर रूप से घायल तीनों ट्रामा सेंटर रेफर
घटना शुक्रवार देर रात की
अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित छातों गांव के पास स्थित हनुमान घाटी में शुक्रवार की देर रात लगभग ग्यारह बजे सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दो लोग पिता पुत्र की मौत हो गई वही सास बहू पोती की हालत गंभीर है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद देर रात मे ही वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित लतीफपुर गांव के पास तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग की हालत गंभीर है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रात में ही भेज दिया गया है वही चालक फरार है।

फाइल फोटो मृतक त्रिलोकी नाथ केशरी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने 60 वर्षीय त्रिलोकी नाथ केशरी पुत्र स्व रामराज केशरी व इनके पुत्र 33 वर्षीय आदित्य कुमार केशरी पुत्र त्रिलोकी नाथ केशरी निवासी शिवपुर वाराणसी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया दिया ।
वही कार सवार महिला 55 वर्षीय मंजू केशरी पत्नी त्रिलोकी नाथ केशरी व 30 वर्षीय नेहा केशरी पत्नी आदित्य केशरी 8 वर्षीय आनवी केशरी पुत्री अविनाश केशरी गंभीर रूप से घायल हो गईं जिसको प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वही 33 वर्षीय गुंजा केशरी पत्नी निशांत केशरी,35 वर्षीय नेहा केशरी पत्नी निलांश केशरी, घायल हो गईं। सभी एक ही परिवार के लोग बताए गए हैं ।
जानकारी के अनुसार शिवपुर वाराणसी निवासी सभी लोग सोनभद्र से वाराणसी स्थित अपने घर को जा रहे थे कि इनोवा कार वाराणसी शक्ति नगर रोड पर हनुमान घाटी में कार अनियंत्रित होकर पलट गई ।
वाराणसी से ओबरा विदाई कराने के लिए गए थे सपरिवार
पुलिस को मौके पर पहुंचे परिजनो ने बताया की केशरी सपरिवार शिवपुर वाराणसी से शुक्रवार को ओबरा सोनभद्र अपनी बहू नेहा की विदाई कराने के गए हुए थे और विदाई कराकर रात में लौट रहे थे कि कार का एक्सीडेंट हो गया और पिता पुत्र की मौत हो गई तथा पत्नी और बहू पोती गंभीर रूप से घायल हो गईं।चालक मौके से फरार हो गया

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
