प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का किया गया वितरण

जनपद भदोही में जि0पं0अ0, जि0अ0, जिलाधिकारी की उपस्थिति में 184639 पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान की गई

भदोही / होली,रमजान,ईद त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया।

 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जन सामान्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विशेष कर महिलाओं, बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं जिसमें एक उज्ज्वला योजना भी है जिसके तहत आज महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को होली पर्व की बधाई दी। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1 व  2  जनपद में लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन निर्गत किया गया है। इस प्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1.0 तथा 2.0 के अंतर्गत जनपद भदोही में कुल 184639 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन निर्गत करते हुए लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी, सप्लाई इंस्पेक्टर,गैस वितरक एजेंसी प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *