एक हजार मुकदमे करोगे तब भी सिक्स लेन की मांग करेंगे-एडवोकेट संतोष पाठक 

   सिक्स लेन मांगने वालों ने एसडीएम द्वारा भेजे गए नोटिस की होली जलाई 

चन्दौली। होली के ठीक पहले मुगलसराय में सिक्स लेन रोड की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले आंदोलनकारियों पर उप जिलाधिकारी मुगलसराय द्वारा 130/131 बी एन एस एस की नोटिस भेज दी गई तथा उन पर 126/135 बी एन एस एस की कार्रवाई की गई इस पर आक्रोशित सिक्स लेन  मांगने वाले सड़क चौड़ीकरण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने मुगलसराय के सुभाष पार्क में उपरोक्त 130/131बी एन एस एस की नोटिस को सामूहिक रूप से जला दिया तथा  अपना आक्रोश व्यक्त किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम नगर के लोग नगर में सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे हैं और प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधि हम लोगों को मुकदमा दे रहे हैं । यह हमें कत्तई बर्दाश्त नहीं है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि उप जिलाधिकारी मुगलसराय ने हम लोगों को 130/131   एन एस एस  की नोटिस दी है  तथा कहा है कि एक लाख रुपये  का व्यक्तिगत बंधक पत्र व उतनी ही धनराशि की दो जमानतें देनी पड़ेगी। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोग न तो बंध पत्र देंगे न ही जमानत देंगे । अगर प्रशासन को हम सिक्स लेन की मांग करके शांति व्यवस्था भंग करने वाले व दंगाई  लगते हैं तो प्रशासन हम लोगों को जेल में डाल दे। प्रशासन को जो करना है कर ले परंतु हम लोगों की मुगलसराय नगर में सिक्स लेन रोड बनाने की मांग जारी रहेगी, आंदोलन जारी रहेगा। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि‌ पूरे नगर वाले सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे हैं ताकि शहर जाम से मुक्त हो तो पूरे नगर के  लोग प्रशासन को शांति व्यवस्था भंग करने वाले व दंगाई दिखाई देते हैं। जबकि जिन लोगों ने सड़क घोटाला किया है,  सिक्स लेन का पैसा खा गए हैं वे लोग प्रशासन को बहुत शरीफ आदमी दिखाई देते हैं। जो लोग जीटी रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण करके बैठे हैं वे भी प्रशासन को शरीफ व सज्जन दिखाई देते हैं । केवल हम सिक्स लेन सड़क की मांग करने वाले लोग ही प्रशासन को और स्थानीय प्रतिनिधि को शांति व्यवस्था भंग करने वाले दंगाई दिखाई देते हैं। प्रशासन का यह स्वरूप पहली बार दिखाई दिया है कि वह भ्रष्टाचारियों व अतिक्रमणकारियों के साथ खड़ी है तथा सिक्स लेन की मांग करने वाले लोगों पर मुकदमे कर रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट,चंद्रभूषण मिश्रा, हिमांशु तिवारी, पवन सिंह, पिंटू सिंह, संतोष तिवारी, अजय यादव गोलू, सतनाम सिंह, शालिग्राम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *